देर रात तक थिरकते रहे युवक-युवतियां

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित कृष्ण पल्ली में रंजीत गोप के आवास पर सोमवार की रात तक करम पूजा हुई. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र शंकर गोप छठवीं में पढ़ता है. वह घर से भाग गया. उस समय मेरी पत्नी स्वर्णलता गोप समेत परिवार के सदस्य दुखी रहते थे. करम राजा की मन्नत रखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:38 AM

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित कृष्ण पल्ली में रंजीत गोप के आवास पर सोमवार की रात तक करम पूजा हुई. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र शंकर गोप छठवीं में पढ़ता है. वह घर से भाग गया. उस समय मेरी पत्नी स्वर्णलता गोप समेत परिवार के सदस्य दुखी रहते थे. करम राजा की मन्नत रखी की पुत्र शंकर गोप वापस आ जायेगा,

तो पूजा होगी. वर्ष 2012 की बात है. कुछ दिन के बाद बेटा वापस आ गया. वर्ष 2013 से करम पूजा की जा रही है. कोलकाता काली घाट से आये बादल सागरी की टीम ने नृत्य और करमु धरमु पर संगीत के माध्यम से नृत्य किया. वहीं घाटशिला प्रखंड की बड़ाखुर्शी, कालचिती, बांकी, काशिदा, काड़ाडुबा में भी करम पूजा आयोजित हुई.

Next Article

Exit mobile version