एमडीएम में बच्चों को खिलायी मूढ़ी, हंगामा
संयोजिका-उपसंयोजिका को हटाने के विरुद्ध अनशन बीइइओ के पुन: बहाली के आश्वासन के बाद उठे अनशनकारी पोटका : प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालय के छह संयोजिका-उपसंयोजिका को हटाये जाने के विरुद्ध में संयोजिका-उपसंयोजिका संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को अनशन शुरू किया गया. इस अनशन में हटाये गये छह संयोजिका-उपसंयोजिका के अलावा संघर्ष समिति […]
संयोजिका-उपसंयोजिका को हटाने के विरुद्ध अनशन
बीइइओ के पुन: बहाली के आश्वासन के बाद उठे अनशनकारी
पोटका : प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालय के छह संयोजिका-उपसंयोजिका को हटाये जाने के विरुद्ध में संयोजिका-उपसंयोजिका संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को अनशन शुरू किया गया. इस अनशन में हटाये गये छह संयोजिका-उपसंयोजिका के अलावा संघर्ष समिति के दर्जनों लोग शामिल हुए. अनशन के कुछ ही घंटे बाद पोटका के प्रखंड बीइइअो मुरारी शाह पहुंचे और पुन: बहाली का आश्वासन देते हुए अनशन को समाप्त कराया. बुधवार को अनशन पर मालती गोप, प्रमिला सोरेन, जोबा माझियान, मालती मुर्मू, मालती सिंह बैठे थे. जिनका साथ देने के लिए समिति के संरक्षक मनोज कुमार सरदार, संयोजक सौरभ चटर्जी, शंकर मुंडा समेत समिति के अनेक लोग पहुंचे. अनशन में सनातन मुंडा, शंकर मुंडा, फलिंद्र गोप, सुकलाल सरदार, कोकिल भकत, सीतारानी माहली, सेफाली मंडल, सावित्री सरदार, नागी मुर्मू, पार्वती माझी, दारे सरदार आदि भी शामिल हुए.