रांगामाटिया पिकेट के हवलदार को मलेरिया
डुमरिया : डुमरिया के रांगामाटिया पुलिस पिकेट में मलेरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पिकेट में मलेरिया का कहर जारी है. यहां के जवान लगातार मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं. इस पिकेट के हवलदार नवीन कुमार (40) को मलेरिया हो गया है. सीएचसी में उनका इलाज कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]
डुमरिया : डुमरिया के रांगामाटिया पुलिस पिकेट में मलेरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पिकेट में मलेरिया का कहर जारी है. यहां के जवान लगातार मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं. इस पिकेट के हवलदार नवीन कुमार (40) को मलेरिया हो गया है. सीएचसी में उनका इलाज कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीसी मुर्मू ने उनकी स्वास्थ्य जांच कर दवा दी. ज्ञात हो कि रांगामाटिया पिकेट में जैप के जवान तैनात हैं.