जमीन पर सोयी सबर को सांप ने काटा, मौत
बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा के अर्जुनबेड़ा गांव के चरण सबर की पत्नी सोमवारी सबर (50) की सर्पदंश से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की रात सोमवारी सबर अपने घर में जमीन पर सोयी थी. सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. किसी चिकित्सक के पास ले जाने की बजाय किसी ओझा से झाड़फूंक […]
बहरागोड़ा : गुड़ाबांदा के अर्जुनबेड़ा गांव के चरण सबर की पत्नी सोमवारी सबर (50) की सर्पदंश से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार की रात सोमवारी सबर अपने घर में जमीन पर सोयी थी. सांप ने उसके हाथ में डंस लिया. किसी चिकित्सक के पास ले जाने की बजाय किसी ओझा से झाड़फूंक करायी गयी. स्थिति बिगड़ी तो, उसे बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.