जेसीएम और अभाविप में छिड़ा है साइबर वार

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को छात्र संघ के चुनाव को लेकर जेसीएम, अभाविप, झाविछामो और आजसू इन सभी छात्र संगठनों ने जोर लगाया है. मगर जेसीएम और अभाविप में न सिर्फ पोस्टर और होर्डिंग वार वरन साइबर वार भी छिड़ गया है. दोनों छात्र संगठनों के नेता ह्वाटस्अप, सोशल मीडिया, फेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 5:38 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में आगामी 20 सितंबर को छात्र संघ के चुनाव को लेकर जेसीएम, अभाविप, झाविछामो और आजसू इन सभी छात्र संगठनों ने जोर लगाया है. मगर जेसीएम और अभाविप में न सिर्फ पोस्टर और होर्डिंग वार वरन साइबर वार भी छिड़ गया है. दोनों छात्र संगठनों के नेता ह्वाटस्अप, सोशल मीडिया, फेस बुक के माध्यम से भी अपने उम्मीदवारों को विजयी बनाने के प्रयास में जुटे हैं. साइबर वार में विधायक कुणाल षाड़ंगी की आवाज छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर सुनायी पड़ रही है.

हैलो मैं कुणाल षाड़ंगी बोल रहा हूं. जेसीएम ने पिछले एक साल में इस कॉलेज के विकास को एक नयी गति दी है. बीएड और पीजी की पढ़ाई, गुड़ाबांदा से बस सेवा समेत अन्य कई विकास कार्य हुए हैं. छात्र संघ के इस चुनाव में जेसीएम के सभी छह योग्य उम्मीदवारों को विजयी बनायें. ताकि विकास हो सके.
फाइनल सूची
जेसीएम : अध्यक्ष – हंबीर हेंब्रम
उपाध्यक्ष – काजल महतो
सचिव – भारती गोस्वामी
संयुक्त सचिव- सविता मुंडा
उप सचिव – ब्रतती घटवारी उर्फ जुली
विश्व विद्यालय प्रतिनिधि- सोमेन कुइला
अभाविप
अध्यक्ष- निरेन सोरेन
उपाध्यक्ष- गोपी नाथ नायक
सचिव- यादव पात्र
संयुक्त सचिव- सारथी मांडी
उप सचिव- बाबूलाल मांडी
विश्व विद्यालय प्रतिनिधि- कुणाल सीट
झाविछामो
अध्यक्ष-मुगली किस्कू
उपाध्यक्ष-किरण कुमार नायक
सचिव-हिमांशु पातर
संयुक्त सचिव- लालटु मुंडा
उप सचिव- सुनिया मांडी
विवि प्रतिनिधि- कांदन मुर्मू
आजसू
अध्यक्ष- जयपाल मुंडा
उपाध्यक्ष- खुदी राम हेंब्रम
उप सचिव- मीना मुंडा
संयुक्त सचिव-दीपक कुमार मांडी
विवि प्रतिनिधि- सुराई सोरेन.

Next Article

Exit mobile version