झारखंड छात्र एकता ने कॉलेज में दिया धरना

संग्राम मुर्मू का नामांकन रद्द होने का विरोध घाटशिला : झारखंड छात्र एकता के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर घाटशिला कॉलेज से चुनाव लड़ रहे संग्राम मुर्मू और अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे विक्रम सोरेन का नामांकन रद्द होने के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में धरना दिया. धरना शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 6:21 AM

संग्राम मुर्मू का नामांकन रद्द होने का विरोध

घाटशिला : झारखंड छात्र एकता के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर घाटशिला कॉलेज से चुनाव लड़ रहे संग्राम मुर्मू और अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे विक्रम सोरेन का नामांकन रद्द होने के विरोध में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में धरना दिया. धरना शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक चला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस कॉलेज पहुंची और धरना पर बैठे छात्रों से बात की. छात्रों ने पुलिस को बताया कि चुनाव कमेटी ने एक साजिश के तहत पांच उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया है. इसमें आजसू के दो उम्मीदवार शामिल हैं.
संग्राम मुर्मू के संग्राम का साथ झारखंड छात्र एकता के चुनाव प्रभारी सुनील माहली, कार्यकारी अध्यक्ष इंदर हेंब्रम और आजसू की सुधा रानी बेसरा ने दिया. पुलिस के समझाने के बाद सभी छात्र निर्वाची पदाधिकारी सह कॉलेज के प्रोफेसर इंजार्ज डॉ बिनोद कुमार के पास पहुंचे. डॉ कुमार ने उन्हें समझाया कि कॉलेज की कमेटी ने उनके साथ कोई ज्यादती नहीं की है.
वहां मौजूद चुनाव केयू के चुनाव पर्यवेक्षक डॉ डीके मित्रा ने भी छात्रों को समझाया कि निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक के ऊपर भी डीएसडब्ल्यू डॉ एके उपाध्याय हैं. उनसे भी निर्वाची पदाधिकारी ने मंतव्य लिया है. इसके बाद छात्र धरना से उठे और प्राचार्य से भूल के लिए माफी मांगी. इंदर हेंब्रम ने कहा कि चुनाव के मसले पर 21 सितंबर को कुलपति का घेराव किया जायेगा.
जुआबंदी को लेकर एकजुट हुए जादूगोड़ा के ग्रामीण, पहुंचे थाना

Next Article

Exit mobile version