हड़ताल से 65 स्कूल रहे बंद

शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला बीआरसी में ताला जड़ धरना पर बैठे बीआरपी-सीआरपी. घाटशिला प्रखंड में 65 प्रावि पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के पारा शिक्षक संघ और बीआरपी-सीआरपी संघ 19 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बीआरपी-सीआरपी कर्मियों ने बीआरसी में ताला जड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 6:05 AM

शिक्षकों ने बीआरसी में जड़ा ताला

बीआरसी में ताला जड़ धरना पर बैठे बीआरपी-सीआरपी.
घाटशिला प्रखंड में 65 प्रावि पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के पारा शिक्षक संघ और बीआरपी-सीआरपी संघ 19 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को बीआरपी-सीआरपी कर्मियों ने बीआरसी में ताला जड़ दिया. वहीं गेट के बाहर धरने पर बैठ गये. पारा शिक्षकों की हड़ताल से प्रखंड के 65 प्रावि बंद हो गये हैं. वहीं एमडीएम भी बंद है. प्रखंड में एनपीएस 29 और डीपीइपी के तहत संचालित 65 प्रावि पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित है. हड़ताल में घाटशिला प्रखंड के सभी 175 पारा शिक्षक और 13 बीआरपी और सीआरपी कर्मी शामिल हैं. हड़ताल का नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष खगेंद्र नाथ,
बीआरपी-सीआरपी संघ के अध्यक्ष मृणाल गिरी कर रहे थे. गौरतलब हो कि स्थायीकरण, चार माह के लंबित वेतन भुगतान करने और संविदा के विरोध मेंहड़ताल की जा रही है. मौके पर खीरोद सिंह, सोहागी टुडू, जननी हांसदा, खगेंद्र नाथ पाल, पार्वती मुर्मू, पद्मलोचन, सुनाराम मुर्मू, बीआरपी संजीत दत्ता, चित्तरंजन महतो, सीआरपी प्रदीप झा, तरुण दंडपात, शिशिर कुइला, तमाल दे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version