जादूगोड़ा : पैसे और प्रेम प्रसंग में हुई रवींद्र धुर्वे की हत्या

17 सितंबर को अज्ञात युवक का पत्थर से कुचल कर हत्या करने का मामला जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर पहाड़ के समीप 18 सितंबर को हुए 35 वर्षीय अज्ञात युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या करने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. मृतक की पहचान चाकुलिया थाना क्षेत्र के रवींद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 4:52 AM

17 सितंबर को अज्ञात युवक का पत्थर से कुचल कर हत्या करने का मामला

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर पहाड़ के समीप 18 सितंबर को हुए 35 वर्षीय अज्ञात युवक की पत्थर से कुचल कर हत्या करने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. मृतक की पहचान चाकुलिया थाना क्षेत्र के रवींद्र धुर्वे के रूप में हुई है और उसकी हत्या पैसे और प्रेम प्रसंग में की गयी है. बुधवार को जादूगोड़ा थाना में उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी मोहम्मद अर्सी ने बताया कि पैसे के लोभ में की गयी उक्त हत्या की मुख्य आरोपी गोरेलाल चौधरी व कविता (काल्पनिक नाम) है, जिसे गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और इस हत्याकांड में अन्य जितने भी लोग शामिल हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
चाभी के गुच्छे से मिला सुराग : पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में उपयोग में लायी गयी बाइक की चाभी घटना स्थल के पास पुलिस ने बरामद की थी. इसकी काे पहला सुराग मानते हुए ग्रामीण एसपी के दिशा-निर्देश पर मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में जादूगोड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र राम ने छानबीन शुरू की. जांच में पता चला की बाइक राखामाइंस निवासी गोरेलाल चौधरी लेकर आया था, वहीं से पुलिस ने आगे छानबीन करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. रवींद्र की हत्या कवीता ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए करवाया था. इसके लिए उसने अपने नये प्रेमी गोरेलाल को एक लाख रुपये देकर हत्या करवाने की साजिश रची. गोरेलाल के पास से कवीता द्वारा दिये एक लाख में से 80 हजार पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.
गालूडीह से हुई कवीता गिरफ्तारी : आरोपी गोरेलाल से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और कवीता के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात गालूडीह से कवीता को उसके भाड़े के घर से गिरफ्तार कर लिया.
दो दिनों में हत्याकांड का उद्भेदन :
ग्रामीण एसपी के दिशा-निर्देश पर मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी महतो, थाना प्रभारी जितेंद्र राम, एएसआइ अरुण राम, नवल तिवारी, जोसेफ तिर्की आदि पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड का उद्भेदन दो दिन के अंदर कर लिया.

Next Article

Exit mobile version