डोभा निर्माण में नियमों की अनदेखी की गयी

मेसो पदाधिकारी ने किया निरीक्षण घाटशिला : डीडीसी के आदेश पर मेसो परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत ने बुधवार को काशिदा और हेंदलजुड़ी में भूमि संरक्षण विभाग से बने डोभा का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी डोभा के आसपास सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. डोभा में इन और आउट लेक नहीं बना है. डोभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 4:53 AM

मेसो पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

घाटशिला : डीडीसी के आदेश पर मेसो परियोजना पदाधिकारी परमेश्वर भगत ने बुधवार को काशिदा और हेंदलजुड़ी में भूमि संरक्षण विभाग से बने डोभा का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि किसी डोभा के आसपास सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. डोभा में इन और आउट लेक नहीं बना है. डोभा में बरसात का पानी भर जाने से यह पता नहीं चल रहा है कि सही मायने में डोभा की खुदाई कितनी फीट हुई है. किसी भी डोभा की फिनिसिंग नहीं हुई है. डोभा के आसपास जिस तरह जेसीबी मशीन खुदाई की गयी है.
वह उसी तरह से है. उन्होंने कहा कि बहुत ऐसे लोग हैं. जिनकी राशि का भुगतान नहीं हुआ है. हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर के गणेश चंद्र सोरेन, सावना सोरेन, दशरथ सोरेन और काशिदा पंचाचत के तामुकपाल के भजो हरि महतो की भूमि पर खोदे गये डोभा का श्री भगत ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लाभुक ने उन्हें बताया कि प्रथम किस्त की राशि का भुगतान हो गया है.
वहीं हेंदलजुड़ी के राशन दुकानदार मानकी चंद्र रजक के जन वितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. काशिदा पंचायत के तामुकपाल आंगबनाड़ी केंद्र का श्री भगत ने निरीक्षण किया. केंद्र में सेविका सहायिका उपस्थित थीं. लेकिन केंद्र में 24 बच्चों में से 15 ही बच्चे उपस्थित थे. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version