नक्सलियों के दो कैंप ध्वस्त, विस्फोटक बरामद

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पावड़ा पहाड़ पर पुलिस व सीआरपीएफ ने बुधवार को ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के दो कैंप को ध्वस्त किया. वहीं मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. ज्ञात हो कि क्षेत्र के बीहड़ों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. आस्ती पिकेट के सीआरपीएफ कमांडेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 4:56 AM

गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के पावड़ा पहाड़ पर पुलिस व सीआरपीएफ ने बुधवार को ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के दो कैंप को ध्वस्त किया. वहीं मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. ज्ञात हो कि क्षेत्र के बीहड़ों में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. आस्ती पिकेट के सीआरपीएफ कमांडेट कमलेश कुमार के नेतृत्व में चले सर्च ऑपरेशन के दौरान पावड़ा पहाड़ पर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया. इन विस्फोटकों को नक्सलियों ने रखा था.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ ने पावड़ा पहाड़ से 24 डेटोनेटर, पांच बैटरी, 50 ग्राम विस्फोटक, 20 ग्राम टू टाइप सामान, दो किलो ग्राम लोहे की गोली, चार एलइडी, जूते, मोजा समेत अन्य कई सामान बरामद हुए हैं.
बताया जाता है कि नक्सलियों ने इन सामानों को केन बम बनाने के लिए रखा था. विदित हो कि इस थाना क्षेत्र में पिछले दो माह से पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान पुलिस को कई मौकों पर भारी सफलता मिली है. दो जगहों पर पुलिस ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर भारी मात्रा में सामान को बरामद किया.
पावड़ा पहाड़ पर पुलिस व सीआरपीएफ ने चलाया अभियान
नक्सलियों ने केन बम बनाने के लिए रखा था सामान

Next Article

Exit mobile version