घायल टीएमएच रेफर, गंभीर

बाइक सवार ने एक ही परिवार के चार लोगों को धक्का मारा घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के न्यू लाइन निवासी प्रकाश क्षेत्री अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास खड़े होकर फगुआ सुन रहे थे.इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 4:52 AM

बाइक सवार ने एक ही परिवार के चार लोगों को धक्का मारा

घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के न्यू लाइन निवासी प्रकाश क्षेत्री अपनी पत्नी और पुत्र-पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास खड़े होकर फगुआ सुन रहे थे.इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. इससे प्रकाश क्षेत्री समेत परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. श्री क्षेत्री और परिवार के अन्य सदस्यों को शिव मंदिर में फगुआ गा रहे लोगों ने उठाया और इलाज के लिए आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भरती कराया. दुर्घटना के बाद बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो युवक फरार हो गये.

बाइक पर बैठा एक युवक अशरफ उर्फ बाबू गिर गया. उसके मुंह और सिर में चोट आयी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद सुवर्णरेखा नर्सिग होम में भरती कराया गया है. वहीं प्रकाश क्षेत्री (54), उनकी पत्नी अनिता क्षेत्री (45), पुत्र आयुष क्षेत्री (9) और पुत्री प्रेरणा क्षेत्री (16) को आइसीसी वर्कर्स अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया है.

मां और पुत्री को समाचार लिखे जाने तक होश नहीं आयी है. दुर्घटना के बाद आइसीसी अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. फरार युवकों और बाइक के संबंध में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि तीनों युवक सांढ़पुरा के हैं. पुलिस ने बताया कि डिस्कवर और सुपर स्पेलेंडर बाइक के बीच हुई टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version