पांच पांडव में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बैठक

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के पांच पांडव काली मंदिर के पास रविवार को मुखिया सिदो हांसदा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा की गयी. बैठक में कहा कि पांच पांडव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. महिलाओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 5:25 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के पांच पांडव काली मंदिर के पास रविवार को मुखिया सिदो हांसदा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा की गयी. बैठक में कहा कि पांच पांडव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगायी जायेगी. महिलाओं ने कहा कि इस मामले को लेकर एसडीओ और पुलिस पदाधिकारियों से बात करेंगे.

शराब बिक्री रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जायेगा. बावजूद इसके शराब कि बिक्री होती है तो प्रशासनिक पदाधकारियों और यहां के स्थानीय लोगों की मदद से शराब भठ्ठियों को बंद कराया जायेगा.
बैठक में गोपालपुर के पंचायत समिति सदस्य गोपेश राय, पूर्वी मऊभंडार की पंचायत समिति सदस्य निर्मला शुक्ला और समाज सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सुदर्शन बेहरा ने संयुक्त रूप से कहा कि दारू भट्ठी के विरोध में वे जनता के साथ हैं. बैठक में सुनीता देवी, गिरिजा देवी, गीता देवी, चंदना महाकुड़, माला देवी, सुमित्रा मजूमदार, रेखा देवी, तारा देवी, सारा सबर, सतवीर कौर, मीरा देवी, मेनका सरकार समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version