चाकुलिया में महिलाओं ने निकाली नशामुक्ति रैली
चाकुलिया : चाकुलिया झारखंड मानवाधिकार महिला यूनिट और सामख्या महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संगीता मिश्रा के नेतृत्व में कमारीगोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नशा मुक्ति रैली निकाली गयी. रैली में शामिल महिलाएं होबे ना झगड़ा झांटी, बंदो होले मोदेर भाटी, यदि कोई नेता पिलाये या कोई पार्टी पिलाये तो उनका […]
चाकुलिया : चाकुलिया झारखंड मानवाधिकार महिला यूनिट और सामख्या महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संगीता मिश्रा के नेतृत्व में कमारीगोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नशा मुक्ति रैली निकाली गयी.
रैली में शामिल महिलाएं होबे ना झगड़ा झांटी, बंदो होले मोदेर भाटी, यदि कोई नेता पिलाये या कोई पार्टी पिलाये तो उनका करे बहिष्कार आदि नारा लगा रही थी. रैली में अनिता सरदार, तुलसी नायक, तारा सरदार, माला सरदार, शीला मंडल, जोसना सरदार, सरिता सरदार, सामख्या समिति की चिन्मया महापात्रा, प्रजापति महतो, अंजली महतो, सरस्वती प्रमाणिक आदि महिलाएं शामिल थी.