जबरन चंदा काटने पर होगी कार्रवाई : सीअो
पटमदा. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर पटमदा थाना में शांति समिति की हुई बैठक दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटमदा थाना से ब्लॉक परिसर तक चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान पटमदा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर मंगलवार को पटमदा थाना परिसर में पूजा कमेटी सह शांति समिति की बैठक हुर्इ. […]
पटमदा. दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर पटमदा थाना में शांति समिति की हुई बैठक
दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटमदा थाना से ब्लॉक परिसर तक चलाया जायेगा स्वच्छता अभियान
पटमदा : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर मंगलवार को पटमदा थाना परिसर में पूजा कमेटी सह शांति समिति की बैठक हुर्इ. बैठक में पटमदा सीअो निवेदिता नियति ने दुर्गा पूजा कमेटी के अधिकारियों से कहा कि सड़क पर जबरन चंदा काटने व पूजा पंडाल को लेकर सड़क अवरुद्ध किये जाने पर पूजा कमेटी के सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवार्इ की जायेगी. बीडीअो सच्चिदानंद महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा के दरमियान पूजा पंडाल के आस-पास किसी भी प्रकार के शराब व ध्रुमपान का सेवन कोई न करें.
कमेटी सदस्यों को इसकी निगरानी करनी होगी. थाना प्रभारी महेंद्र कारमाली ने कहा कि दुर्गा पूजा विसर्जन व मुहर्रम जुलूस में किसी भी प्रकार के भड़किले डीजे व आतिशबाजी पर रोक है. पूजा के दरमियान पटमदा में चलंत चिकित्सा वाहन की व्यवस्था किये जाने, दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटमदा थाना से बाजार होते ब्लॉक परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाये जाने व किसी भी प्रकार की शराब बंदी पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इस मौके पर समाजसेवी गौरी शंकर महंती,
बीस सूत्री अध्यक्ष वासुदेव मंडल, शरत सिंह सरदार, श्वेत वाहन सिंह, पंचानंद दास, पूर्व पार्षद प्रदीप बेसरा, मंटु दत्ता, रामकृष्ण महतो, महावीर महतो, खगेंद्र नाथ सिंह, नीलरतन पाल, खादिम अंसारी, विंदावन दास, भकत रंजन भूमिज, कृष्णो पदो सिंह समेत पूजा कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.