30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल : आठ माइंस की हड़ताल से तीन करोड़ का नुकसान

जादूगोड़ा /नरवा : यूसिल के लगभग 4400 कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल के कारण उत्पादन पूरी तरह से ठप रहा. सिर्फ पहले दिन की हड़ताल में 7500 मिट्रिक टन उत्पादन प्रभावित रहा और तीन करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान प्रबंधन को हुआ. यूसिल की सभी माइंस के गेट पर कर्मचारी जमे रहे, तुरामडीह […]

जादूगोड़ा /नरवा : यूसिल के लगभग 4400 कर्मचारियों की एक दिन की हड़ताल के कारण उत्पादन पूरी तरह से ठप रहा. सिर्फ पहले दिन की हड़ताल में 7500 मिट्रिक टन उत्पादन प्रभावित रहा और तीन करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान प्रबंधन को हुआ. यूसिल की सभी माइंस के गेट पर कर्मचारी जमे रहे, तुरामडीह माइंस में तो किसी अधिकारी को माइंस के अंदर नहीं जाने दिया गया, वहां सिर्फ पांच अधिकारी ही माइंस के अंदर पहुंच सके, जिन्होंने इमरजेंसी वर्क पूरा किया. जबकि जादूगोड़ा माइंस में प्रबंधन ने यूनियन से आग्रह कर इमरजेंसी वर्क के लिए 15 कर्मचारियों को जाने देने की अनुमति ली है. दूसरी ओर प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटिस सभी इकाइयों में भिजवा दिया था.

रात करीब साढ़े बारह बजे हुआ समझौता
आज ए शिफ्ट से ड्यूटी पर जायेंगे कर्मचारी
एक दिनी हड़ताल के कारण 7,500 मीट्रिक टन उत्पादन बाधित तुरामडीह में अधिकारियों को माइंस जाने से रोका
बोनस का भुगतान तीन अक्तूबर या उससे पहले कंपनी प्रबंधन द्वारा कर दिया जायेगा
हड़ताल के कारण कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं होगा
हड़ताल को कर्मचारियों की किसी छुट्टी के साथ समायोजित कर िदया जायेगा
हड़ताल के लिए किसी को दंडित नहीं किया जायेगा
ग्रेड रिवीजन पर हुए एमओएस पर एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन अपना उपयुक्त स्पष्टीकरण देगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें