सुरदा लोहिया भवन में ग्रामीण ने की बैठक
मुसाबनी : बुधवार को सुरदा क्रॉसिंग स्थित लोहिया भवन में स्थानीय युवकों ने बैठक कर आइटीआइ ट्रैड अप्रेंटिस परीक्षा में शामिल कराने में सहयोग करने के लिए विधायक एवं भाजपा नेताअों के प्रति आभार प्रकट किया. करीब दो दर्जन युवकों का प्रवेश पत्र किसी कारण वश नहीं आया था. इसके कारण परीक्षा केंद्र के प्रवेश […]
मुसाबनी : बुधवार को सुरदा क्रॉसिंग स्थित लोहिया भवन में स्थानीय युवकों ने बैठक कर आइटीआइ ट्रैड अप्रेंटिस परीक्षा में शामिल कराने में सहयोग करने के लिए विधायक एवं भाजपा नेताअों के प्रति आभार प्रकट किया. करीब दो दर्जन युवकों का प्रवेश पत्र किसी कारण वश नहीं आया था. इसके कारण परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर उन्हें रोक दिया गया था. विधायक को भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने इसकी सूचना दी. विधायक ने आइसीसी प्रबंधन से बात कर प्रवेश पत्र से वंचित परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल करने बात कही.बैठक में सचिन नायक, विष्णु प्रसाद, चांद मुर्मू, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे.