12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी एचएम ने स्कूल की सफाई के लिए छात्रों को घर से हंसुआ लाने का दिया आदेश

गेट के बाहर खड़े विद्यार्थी और अभिभावक. प्रभारी एचएम से बात करते भाजपा नेता. घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के काड़ाडुबा तारामनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने बुधवार को स्कूल की सफाई के लिए विद्यार्थियों को घर से हंसुआ लाने का आदेश दिया. विद्यार्थी घर से हंसुआ लेकर नहीं […]

गेट के बाहर खड़े विद्यार्थी और अभिभावक.

प्रभारी एचएम से बात करते भाजपा नेता.

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के काड़ाडुबा तारामनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने बुधवार को स्कूल की सफाई के लिए विद्यार्थियों को घर से हंसुआ लाने का आदेश दिया.
विद्यार्थी घर से हंसुआ लेकर नहीं आये तो विरोध में प्रभारी एचएम ने स्कूल के मुख्य गेट में ताला लगा दिया. विद्यालय में ताला लगाने की जानकारी विद्यार्थियों ने अभिभावकों को दी तो अभिभावक स्कूल पहुंचे और इस मामले को लेकर जम कर बवाल मचाया. शकुंतला भकत, चंचला पाल, बसंती किस्कू, नमीता पाल, संतोषी पाल, हीरा पाल, गोपाल चंद्र सीट, खेला राम मुर्मू, रानी हांसदा ने बताया कि प्रभारी एचएम ने बच्चों से हंसुआ लेकर स्कूल आने का आदेश दिया था.
अगर बच्चे एक दिन स्कूल नहीं आते हैं तो उनसे पांच रुपये शुल्क देने का दबाव बनाया जाता है.
बच्चों के ड्रेस तथा स्कूल की सफाई के लिए दबाव बनाया जाता है. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में बच्चे पढ़ने आते हैं न कि स्कूल में उगी जंगली झाड़ियों की सफाई करने आते हैं.
गेट के बाहर खड़े विद्यार्थी और अभिभावक.
प्रभारी एचएम से बात करते भाजपा नेता.
9 और 10 वीं वर्ग की परीक्षा :बुधवार को स्कूल में 9 और 10 वीं कक्षा की परीक्षा थी. तो विद्यार्थियों से हंसुआ लेकर विद्यालय आने का क्यों आदेश दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही काड़ाडुबा की मुखिया माही हांसदा, काशिदा के मुखिया पोल्टू सरदार भाजपा कार्यकर्ता अशोक अग्रवाल, संजय तिवारी, ब्रजेश सिंह और अशोक मंडल के साथ पहुंचे. भाजपा नेताओं ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन विद्यार्थियों ने बुधवार को स्कूल में आयोजित परीक्षा में भाग नहीं लिया और कहा कि 29 सितंबर को दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.
स्कूल नहीं आने पर बच्चों से लिया जाता है पांच रुपये दंड
एसडीओ के आदेश पर जांच में पहुंचे प्रभारी बीएओ
घाटशिला के अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग के आदेश पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतीत पावन घोष और पंचायत सेवक सुनील बेरा काड़ाडुबा तारामनी स्मारक हाई स्कूल जांच में पहुंचे. बीएओ ने आसपास के अभिभावकों तथा प्रभारी प्रधानाध्यापक से बात की. उनके पक्षों को जाना और कागज में अंकित किया. उन्होंने कहा कि इस मामले कि रिपोर्ट एसडीओ को सौंपी जायेगी.
स्कूल की सफाई करना गुनाह है,तो सफाई बंद करा देंगे : प्रभारी एचएम: काड़ाडुबा तारामनी स्मारक हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि स्कूल की सफाई कराना गुनाह है, तो सफाई का कार्य बंद करा देंगे. उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति और पंचायत प्रतिनिधि जो निर्णय लेंगे. वहीं होगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे नहीं आते हैं. प्रतिदिन के हिसाब से पांच रूपये शुल्क लिया जाना गलत आरोप है. स्कूल से संबंधित मामले में स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य और पंचायत प्रतिनिधियों की लंबी दौर की वार्ता हुई. वार्ता में कई निर्णय लिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें