रद्द करें स्थानांतरण, नहीं तो करेंगे आंदोलन

घाटशिला कॉलेज: चतुर्थ कर्मियों के स्थानांतरण का छात्र संघ ने किया विरोध,कहा घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के 10 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश कुलपति ने कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में करने का आदेश दिया है. इस आदेश का कॉलेज छात्र संघ विरोध कर रहा है. बुधवार को कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत मुर्मू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 3:10 AM

घाटशिला कॉलेज: चतुर्थ कर्मियों के स्थानांतरण का छात्र संघ ने किया विरोध,कहा

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज के 10 कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश कुलपति ने कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में करने का आदेश दिया है. इस आदेश का कॉलेज छात्र संघ विरोध कर रहा है.
बुधवार को कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत मुर्मू, उपाध्यक्ष जमादार सोरेन, संयुक्त सचिव सालगे सोरेन के नेतृत्व में छात्र संघ ने कुल सचिव के नाम कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के स्थानांतरण को रद्द करने की मांग की है.
छात्र संघ ने कहा कि अगर कर्मचारियों का स्थानांतरण रद्द नहीं होता है तो छात्र संघ धरना पर बैठ जायेगा. इसकी जवाबदेही केयू प्रशासन की होगी. ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व से ही कॉलेज में कर्मचारियों की कमी है.
अब कॉलेज के दस कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति केयू में करने का आदेश भेजा गया है. इससे कॉलेज में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की संख्या न्यूनतम हो गयी है. कॉलेज के कई विभाग खाली हो जायेंगे. इससे विद्यार्थियों को समस्याओं को सामना करना पड़ेगा. छात्र संघ ने कहा कि इस कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे में कुलपति यहां के कर्मचारियों की केयू में प्रतिनियुक्ति पर रोक लगायें. ताकि कॉलेज सुचारू रूप से चल सके. प्रतिनिधि मंडल में छात्र संघ प्रमुखों में टीका राम सोरेन, धनपति हेंब्रम, सिदो मार्डी, रघुनाथ मुर्मू, चंदन मुर्मू, श्याम हेंब्रम, दीपक टोप्पो आदि शामिल थे.
विद्यार्थी हंसुआ नहीं लाये तो गेट में जड़ िदया ताला

Next Article

Exit mobile version