बंदगांव. कस्तूरबा का 8वां वार्षिकोत्सव मना, अतिथियों ने कहा
वार्षिकोत्सव पर बीडीअो ने विद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याअों का समाधान प्राथमिकता के साथ करने का आश्वासन दिया. बंदगांव : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बंदगांव का 8वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ बुडाय सारु एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रीना गागराई […]
वार्षिकोत्सव पर बीडीअो ने विद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याअों का समाधान प्राथमिकता के साथ करने का आश्वासन दिया.
बंदगांव : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बंदगांव का 8वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ बुडाय सारु एवं विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रीना गागराई व जसफीन हमसाय उपस्थित थे. मौके पर बीडीअो ने कहा कि इस विद्यालय की छात्राएं नेपाल जाकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं.
विद्यालय में व्याप्त पानी, जमीन समतलीकरण एवं नाली की समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा. जिप सदस्य रीना गागराई ने कहा कि इस विद्यालय ने शिक्षा के साथ-साथ छात्राअों की प्रतिभा निखाने का भी कार्य किया है, जो सराहनीय है. मौके पर छात्राअों ने नृत्य-संगीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर वार्डन मनीषा, अमृता, प्रीति सुरीन, मेरी स्टेला, केरकट्टा, रौशनी बोदरा, प्रभात कुमार सिंह समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.