दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत के बहुलिया गांव की इंदु बाला दास ने रविवार को बड़शोल थाना में अपने पति नकुल चंद्र दास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. थाना में कांड संख्या 37/16, धारा 494/498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपने बयान में इंदु बाला दास ने […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत के बहुलिया गांव की इंदु बाला दास ने रविवार को बड़शोल थाना में अपने पति नकुल चंद्र दास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. थाना में कांड संख्या 37/16, धारा 494/498 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपने बयान में इंदु बाला दास ने कहा है कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी. उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट करते हैं. पति उसे मायके से पैसे लाने को कहते हैं.