डायन बता महिला व बेटी को पीटा छह घंटे अस्पताल नहीं जाने दिया

चाकुलिया. पारूलडांगा में लोगों ने की शर्मसार करने वाली हरकत चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत पारूलडांगा गांव में रविवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर जमुना सोरेन (48) व उसकी बेटी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. घटना के बाद बुरी तरह जख्मी जमुना को ग्रामीणों ने करीब छह घंटे तक अस्पताल नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 2:54 AM

चाकुलिया. पारूलडांगा में लोगों ने की शर्मसार करने वाली हरकत

चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत पारूलडांगा गांव में रविवार की दोपहर कुछ ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर जमुना सोरेन (48) व उसकी बेटी की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. घटना के बाद बुरी तरह जख्मी जमुना को ग्रामीणों ने करीब छह घंटे तक अस्पताल नहीं ले जाने दिया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर महिला के घर का घेराव किये हुए थे. पीड़िता के परिजनों किसी तरह रात आठ बजे जमुना को लेकर सीएचसी पहुंचे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी महतो ने उसका उपचार किया. सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी पहुंची.
पीड़िता के पुत्र सनातन सोरेन ने पुलिस को बताया कि ग्रामीणों ने सुबह 11 बजे लाठी व डंडा लेकर उसके घर का घेराव किया. उसकी मां जमुना सोरेन को घर से बाहर निकलने की मांग करते हुए उसकी बहन सुगी सोरेन की पिटाई शुरू
डायन बता महिला व बेटी को..
.
कर दी. उसने ग्रामीणों से कहा कि मां घर पर नहीं है. वह अपने मायके लुआगां गयी है. ग्रामीणों ने उसे बुलाकर लाने को कहा. मां के घर लौटते ही ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. इसके बाद ग्रामीण मां को अस्पताल भी नहीं ले जाने दे रहे थे. काफी देर तक ग्रामीण उसके घर को घेरे रहे और अस्पताल ले जाने पर देख लेने की धमकी देते रहे. किसी प्रकार वह बचते-बचाते हुए सीएचसी पहुंचा.
घायल जमुना को परिजनों ने रात 8 बजे सीएचसी पहुंचाया
ओझा के कहने पर उग्र हुए ग्रामीण : सनातन ने बताया कि गांव की सरला टुडू की आठ वर्षीय बेटी का बीते सप्ताह देहांत हो गया था. उसके परिजनों ने ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक करायी. ओझा के कहने पर ग्रामीणों ने उसकी मां जमुना पर डायन का आरोप लगा मारपीट की.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम को सीएचसी भेजा गया. पीड़ित परिवार का बयान लिया गया है. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
विनोद कुमार, थाना प्रभारी
(चाकुलिया)
गांधी जयंती के दिन इस तरह की घटना का होना शर्मनाक है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर झामुमो सड़क पर उतरेगा.
कुणाल षाड़ंगी, विधायक (बहरागोड़ा)

Next Article

Exit mobile version