पूजा पंडालों में सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
पोटका थाना में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हाता : दुर्गा पूजा के मद्देनजर पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता पोटका के अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने की. बैठक में डीएसपी अमित कुमार विमल, आरक्षी निरीक्षक जादूगोड़ा के रामजी महतो, सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव, पोटका […]
पोटका थाना में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक
हाता : दुर्गा पूजा के मद्देनजर पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता पोटका के अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा ने की. बैठक में डीएसपी अमित कुमार विमल, आरक्षी निरीक्षक जादूगोड़ा के रामजी महतो, सुंदरनगर थाना प्रभारी दिलीप यादव, पोटका थाना प्रभारी अरविंद यादव, जिला परिषद सदस्य प्रतिमा रानी मंडल समेत पोटका क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.
बैठक में डीएसपी अमित कुमार विमल ने कहा कि पूजा को शांति पूर्वक कराने की जिम्मेवारी पुलिस के साथ-साथ पूजा कमेटी की भी है. शांति व्यवस्था के लिए सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. किसी भी तरह की हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने शांति समिति एवं पूजा कमेटी से कहा कि किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य करुणामय मंडल, मनोज कुमार राम, अमित पाल, कृष्णा गोप, शंकर मुंडा, अशोक कुमार भकत, डॉ बलराम सरदार, रमेश महतो, चंदन आदि उपस्थित थे.
चिलचिलाती धूप में बैठकर किया कॉलेज प्रबंधन का विरोध