पारा शिक्षकों के मामले में शिक्षामंत्री से मिले कुणाल
घाटशिला : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को पारा शिक्षकों के समयोजन, उनके मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने व चार माह का मानदेय देने की मांग पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव से भेंट की. उन्हें ज्ञापन सौंपा. विधायक ने मंत्री से अपील की कि संविदा रेनुवल को लेकर पूर्वी सिंहभूम के […]
घाटशिला : बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोमवार को पारा शिक्षकों के समयोजन, उनके मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने व चार माह का मानदेय देने की मांग पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव से भेंट की.
उन्हें ज्ञापन सौंपा. विधायक ने मंत्री से अपील की कि संविदा रेनुवल को लेकर पूर्वी सिंहभूम के पारा शिक्षकों का मानदेय चार माह से नहीं मिला है. इससे पारा शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने आश्वस्त किया कि पारा शिक्षकों का त्योहार मानदेय के साथ मनेगा. उन्होंने कहा कि वे सचिव से बात कर के इस मामले की जानकारी लेंगी. विधायक ने बहरागोड़ा क्षेत्र के उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी पर कार्रवाई करने को कहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
विधायक ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि सीआरसी और बीआरसी के लोग भी हड़ताल पर हैं. सरकार उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था करे और उनके समायोजन की प्रक्रिया शुरू करायी जाय. विधायक ने दिव्यांगों की टेट परीक्षा का सेंटर जमशेदपुर में करने की मांग की.