बहरागोड़ा : पानी में डूबा है आगंनबाड़ी केंद्र का चापाकल

उदघाटन के दिन ही पानी से वंचित हो गये बच्चे ग्रामीणों ने विधायक से की गयी शिकायत बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की वनकांटा पंचायत अंतर्गत वनकांटा-2 गांव का आंगनबाड़ी केंद्र का चापाकल बरसात का जमा पानी में डूबा हुआ है. इससे केंद्र के बच्चे पेयजल से वंचित हो रहे हैं. सोमवार को केंद्र का उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:33 AM

उदघाटन के दिन ही पानी से वंचित हो गये बच्चे

ग्रामीणों ने विधायक से की गयी शिकायत
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की वनकांटा पंचायत अंतर्गत वनकांटा-2 गांव का आंगनबाड़ी केंद्र का चापाकल बरसात का जमा पानी में डूबा हुआ है. इससे केंद्र के बच्चे पेयजल से वंचित हो रहे हैं. सोमवार को केंद्र का उदघाटन किया गया. केंद्र के बच्चे पहले दिन पानी से वंचित रहे. विधायक कुणाल षाड़ंगी से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही से ऐसी स्थिति है. केंद्र में 30 बच्चे नामांकित हैं. विभाग की ओर से केंद्र के बाहर एक गड्ढे में चापाकल गाड़ा गया है. चापाकल गाड़ने के क्रम में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था. लेकिन विभाग ने चापाकल गड्ढे में गाड़ दिया.
विधायक ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण केंद्र के बच्चे पेयजल से वंचित हैं. केंद्र की सेविका केंद्र के चापाकल होते हुए भी गांव से पानी ला रही हैं. चापाकल पूर्ण रूप से पानी में डूबा हुआ है. इस संबंध में वे वरीय पदाधिकारी से बात कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, दीपक बारिक, सुजय डांगुआ, हरेकृष्ण मंडल, सेविका दिना मांडी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version