गांव से सभी पुरुष फरार, घर थे बंद

चाकुलिया. डायन के आरोप में महिला की पिटाई मामले की जांच करने गांव पहुंचा प्रशासन चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के ढेंगाम गांव के पारूलडांगा टोला निवासी जमुना सोरेन (48) को डायन के आरोप में ग्रामीणों की ओर से दो अक्तूबर को डंडे से पिटाई कर अधमरा करने के मामले में परिजनों ने थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:35 AM

चाकुलिया. डायन के आरोप में महिला की पिटाई मामले की जांच करने गांव पहुंचा प्रशासन

चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के ढेंगाम गांव के पारूलडांगा टोला निवासी जमुना सोरेन (48) को डायन के आरोप में ग्रामीणों की ओर से दो अक्तूबर को डंडे से पिटाई कर अधमरा करने के मामले में परिजनों ने थाना में लिखित शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. सोमवार को अनुमंडलाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा, बीडीओ गिरजा शंकर महतो, इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस सी महतो पारूलडांगा टोला पहुंच कर मामले की जांच की. प्रशासन जब टोला पहुंचा तो टोला में एक भी पुरुष उपस्थित नहीं थे.
घटना के बाद गांव के सभी पुरुष गांव से फरार हो गये हैं. गांव में सिर्फ महिलाएं ही थीं. टोला के सभी घर के मुख्य द्वार बंद थे. महिलाएं संगठित होकर एक जगह बैठी हुई थीं. प्रशासन की ओर से पूछताछ के क्रम में महिलाओं ने कहा कि जमुना सोरेन ने ग्रामीणों पर गलत आरोप लगाया है. किसी भी ग्रामीण ने महिला की पिटाई नहीं की है और ना ही उसे डायन कहा गया है. गांव में ओझा भी नहीं आया था.
एसडीओ संतोष कुमार गर्ग ने जमुना सोरेन के घर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने महिलाओं के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि गांव में आज भी डायन प्रथा है.
यह जागरुकता की कमी के कारण है. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से कहा कि गांव में जागरूकता अभियान चला कर डायन प्रथा को बंद कराने का प्रयास करें. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करे. मौके पर जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, मुखिया विश्वनाथ हांसदा, वार्ड मेंबर अशोक नायक आदि उपस्थित थे.
डायन के आरोप में जमुना सोरेन की पिटाई करने का आरोप गलत है. ग्रामीणों में जागरुकता की कमी है. पदाधिकारी समय समय पर जागरुकता अभियान चला कर ग्रामीणों को जागरूक करें.
– जगन्नाथ महतो, जिप सदस्य, चाकुलिया
एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ ने महिलाओं ने की पूछताछ
गांव में एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य.
महिलाओं से बात करते थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर.
जमुना को किसी ने नहीं पीटा, आरोप गलत है: सरला टुडू
आरोप है कि पारूलडांगा टोला निवासी सरला टुडू की आठ वर्षीय बेटी सोनाली टुड़ू की विगत पूर्णिमा को हुए देहांत पर ग्रामीणों ने ओझा के चक्कर में पड़ कर गांव निवासी जमुना सोरेन को डायन का आरोप लगाते हुए डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया. सोमवार को मामले की जांच करने पहुंचे पदाधिकारियों से सरला टुडू ने कहा कि ग्रामीण द्वारा जमुना सोरेन को पिटने का आरोप गलत है. उनकी बेटी को टायफायड हुआ था. उसने बताया कि उसका उपचार गांव के ही एक डॉक्टर से करवाया गया था.
उक्त डॉक्टर ने उसकी बेटी को चाकुलिया सीएचसी ले जाने की बात कही थी. इसके बाद उसे सीएचसी लाया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए परिजन झाड़ग्राम ले गये. वहां उसकी मृत्यु हो गयी. उसकी मौत टायफायड बीमारी से या अन्य कारणों से हुई इसकी जानकारी उसे नहीं है. सरला टुडू ने कहा कि जमुना सोरेन के परिजनों द्वारा यह आरोप लगाना गलत है कि ओझा के कहने पर जमुना सोरने को डायन कह कर पिटाई की गयी.

Next Article

Exit mobile version