एक किमी दूर है आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते हैं रांगामाटिया के बच्चे

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के रांगामाटिया गांव के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं. गांव में पीसीसी सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने से बरसात में ग्रामीणों को काफी काठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण बिजली की समस्या झेल रहे हैं. गांव के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 6:15 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत के रांगामाटिया गांव के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं. गांव में पीसीसी सड़क नहीं है. सड़क नहीं होने से बरसात में ग्रामीणों को काफी काठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण बिजली की समस्या झेल रहे हैं. गांव के लगभग 30 छोटे-छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जाते हैं. गांव का आंगनबाड़ी केंद्र एक किमी दूर बुड़ीपुखुर गांव में हैं. इस कारण बच्चे केंद्र नहीं जाते हैं.

ग्रामीण यहां मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं. वार्ड सदस्य ठाकुर दास मुर्मू, राम मुर्मू, योगेश्वर बासके, श्याम चांद मुर्मू, कालिया प्रसाद हांसदा, तारा चांद हांसदा, सागु मुर्मू, पंडित मुर्मू आदि ने कहा कि यहां के ग्रामीण सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गांव की समस्याओं के बारे में कई बार जनप्रतिधियों को अवगत करवाया गया.

चंदा संग्रह कर की पेयजल की व्यवस्था
गांव में वर्ष 2011 में विधायक निधि से बना डीप नलकूप सफेद हाथी साबित हो रहा है. गांव में बिजली व्यवस्था लचर होने के कारण 4 एचपी का मशीन बेकार पड़ी है. इससे ग्रामीणों को पेयजल और खेती के लिए पानी की समस्या हो गयी थी. ग्रामीणों ने आपस में चंदा संग्रह कर सरकारी योजना पर 1/2 (हाफ) एचपी का मशीन लगा कर पेयजल की व्यवस्था की है. ग्रामीणों ने कहा कि नलकूप के लिए अलग ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था होनी चाहिए. कम वोल्टेज होने के कारण 4 एचपी का मशीन नहीं चल पाती है.

Next Article

Exit mobile version