स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत
बहरागोड़ा: बड़शोल थानांतर्गत एनएच-6 पर नयावसान पुलिया के समीप मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो (जेएच 05 के 5676) की चपेट में आने से साइकिल सवार बारासती गांव निवासी दुर्गापद सिंह (65) की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेज दिया है. घटनास्थल से चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन […]
बहरागोड़ा: बड़शोल थानांतर्गत एनएच-6 पर नयावसान पुलिया के समीप मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो (जेएच 05 के 5676) की चपेट में आने से साइकिल सवार बारासती गांव निवासी दुर्गापद सिंह (65) की मौत हो गयी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेज दिया है. घटनास्थल से चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गापद सिंह अपनी साइकिल से पश्चिम बंगाल स्थित फेको हाट जा रहा था. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य संजीव सातुआ सीएचसी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.