13 से एपीएल फॉर्म का होगा वितरण : एमओ
बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य. बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य और पदाधिकारियों की बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. […]
बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्य.
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य और पदाधिकारियों की बैठक प्रमुख शास्त्री हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. बैठक में एमओ अरुण कुमार ने कहा कि 13 अक्तूबर के बाद एपीएल फॉर्म का वितरण किया जायेगा. राशन कार्ड में हुई त्रुटियों में सुधार किया जा रहा है.
प्रभारी कृषि पदाधिकारी शिवानंद घटवारी ने बताया कि 50 प्रतिशत कृषि अनुदान में स्प्रे मशीन, पंप सेट, धान झड़ाई मशीन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जानकारी देकर प्रखंड कार्यालय में फॉर्म भरने के लिए प्ररित करें. इसके अलावे बैठक में मनरेगा, पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्राप्त की गयी. मौके पर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह, सीओ अभय कुमार झा, जेइ प्रितम मोदी, पंसस अन्नंत महंती, संध्या रानी मंगल, अशोक पंडा, कल्पना मुंडा, बबलू नायक समेत अन्य उपस्थित थे.