खड़ियाडीह प्रावि के बच्चे पास के स्कूल में होंगे शिफ्ट

गालूडीह : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण घाटशिला प्रखंड के खड़ियाडीह प्रावि 19 सितंबर से शिक्षक विहीन है. 15 दिनों से स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है. इससे संबंधित खबर छपने के बाद बीइइओ ने मामले का संज्ञान लिया है. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि जिस सरकारी शिक्षक की वहां प्रतिनियुक्ति की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 6:20 AM

गालूडीह : पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण घाटशिला प्रखंड के खड़ियाडीह प्रावि 19 सितंबर से शिक्षक विहीन है. 15 दिनों से स्कूल में कोई शिक्षक नहीं है. इससे संबंधित खबर छपने के बाद बीइइओ ने मामले का संज्ञान लिया है. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि जिस सरकारी शिक्षक की वहां प्रतिनियुक्ति की गयी है, वे नहीं गये हैं.

खड़ियाडीह प्रावि को समीप के बागालगोड़ा या चोडि़ंदा मवि में जल्द ही शिफ्ट कर दिया जायेगा. हड़ताल अवधि तक खड़ियाडीह के बच्चे उक्त स्कूलों में पढ़ेंगे और वहां से बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलेगा. जानकारी हो कि खड़ियाडीह प्रावि में दो पारा शिक्षिका थीं. दोनों हड़ताल पर चली गयी है. शिक्षक के अभाव में खडि़याडीह प्रावि की रसोईयां झुलन गोप और संयोजिका लीलावति महतो कक्षा लेती हैं और मध्याह्न भोजन भी परोसती है. इस स्कूल में 36 बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version