पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान का आदेश
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह से भेंट कर पारा शिक्षकों का लंबित मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया. सांसद ने दूरभाष पर बताया कि दुर्गापूजा से पूर्व पारा शिक्षकों को लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. मंगलवार को उन्होंने इस […]
घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह से भेंट कर पारा शिक्षकों का लंबित मानदेय का भुगतान करने का आदेश दिया. सांसद ने दूरभाष पर बताया कि दुर्गापूजा से पूर्व पारा शिक्षकों को लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा. मंगलवार को उन्होंने इस मामले में डीएसई से भेंट की है.
विदित हो कि पारा शिक्षकों का जून से मानदेय भुगतान लंबित है. बीइइओ बैधनाथ प्रधान ने बताया कि डीएससी ने एसएमएस से पारा शिक्षकों के बकाये मानदेय का भुगतान करने की सूचना दी है. अभी एकाउंटेंट हड़ताल पर हैं. एकाउंटेंट की अगर वैकल्पिक व्यवस्था हो जाती है (क्योंकि पारा शिक्षकों का विपत्र बैंक में एकाउंटेंट ही भेजते हैं) तो शिक्षकों के खाते में दुर्गापूजा से पूर्व भेज जायेगी. अगर एकाउटेंट की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है, तो दुर्गापूजा से पूर्व खाते में राशि भेजना असंभव होगा.