डेढ़ वर्षीय बेटे ने खायी पिता की दवा, हुई मौत
जादूगोड़ा : गलत दवा खाने के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत जादूगोड़ा के कालापाथर गांव निवासी विद्युत भगत के डेढ़ वर्षीय बेटे नव कुमार की मौत बुधवार को हो गयी, जबकि बेटी मल्लिका का इलाज अभी जारी है. घटना से गांव में मातम का माहौल है. जानकारी अनुसार विद्युत भकत गैस्टिक की शिकायत है, […]
जादूगोड़ा : गलत दवा खाने के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत जादूगोड़ा के कालापाथर गांव निवासी विद्युत भगत के डेढ़ वर्षीय बेटे नव कुमार की मौत बुधवार को हो गयी, जबकि बेटी मल्लिका का इलाज अभी जारी है. घटना से गांव में मातम का माहौल है. जानकारी अनुसार विद्युत भकत गैस्टिक की शिकायत है,
जिसकी वे दवा खाते हैं. दवा का रंग लाल रंग था. छह दिन पहले खेलते समय विद्युत के डेढ़ वर्षीय बेटे नव कुमार एवं चार वर्षीय बेटी मल्लिका कुमार ने उक्त दवा को चाकलेट समझकर खा गये. दवा खाने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी.
परिजनों को जानकारी होने के बाद दोनों को टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बच्ची की सेहत में सुधार होता गया, जबकि बेटे की स्थित गंभीर बनी हुई थी. इसे देख परिजनों ने बेटे को टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.