दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी ने लिया निर्णय
Advertisement
नवमी को जुलूस नहीं निकालने का निर्णय
दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी ने लिया निर्णय चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित हाटचाली प्रांगण में बुधवार की शाम मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मो इंजमाम ने की. बैठक में थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी […]
चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित हाटचाली प्रांगण में बुधवार की शाम मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मो इंजमाम ने की. बैठक में थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी नवमी के दिन जुलूस नहीं निकालेगी. दशमी को इमामबाड़ा से गाजे बाजे के साथ शांतिपूर्ण अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि कमेटी के सदस्य शांति पूर्ण ढंग से मुहर्रम जुलूस निकाले.
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर थाना को सूचित करें. श्री पासवान ने कहा कि चाकुलिया में हिंदू और मुसलिमों की एकता एक मिसाल है. इसे बनाये रखें. किसी के बहकावे में ना आयें. नवमी जुलूस के दौरान नशा के सेवन ना करें. बैठक में कमेटी के सचिव शेख रिजवान, सह सचिव परवेज आलम, कोषाध्यक्ष मो समीम, पार्षद असगर हुसैन, मो साजीद, मो जासिम, मो समसु, मो साहेब, मो शाहीद, मो सिकंदर, मो मजीद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement