नवमी को जुलूस नहीं निकालने का निर्णय

दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी ने लिया निर्णय चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित हाटचाली प्रांगण में बुधवार की शाम मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मो इंजमाम ने की. बैठक में थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 7:04 AM

दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी ने लिया निर्णय

चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित हाटचाली प्रांगण में बुधवार की शाम मुहर्रम कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मो इंजमाम ने की. बैठक में थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान उपस्थित थे. कमेटी के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा के मद्देनजर मुहर्रम कमेटी नवमी के दिन जुलूस नहीं निकालेगी. दशमी को इमामबाड़ा से गाजे बाजे के साथ शांतिपूर्ण अखाड़ा जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि कमेटी के सदस्य शांति पूर्ण ढंग से मुहर्रम जुलूस निकाले.
असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर थाना को सूचित करें. श्री पासवान ने कहा कि चाकुलिया में हिंदू और मुसलिमों की एकता एक मिसाल है. इसे बनाये रखें. किसी के बहकावे में ना आयें. नवमी जुलूस के दौरान नशा के सेवन ना करें. बैठक में कमेटी के सचिव शेख रिजवान, सह सचिव परवेज आलम, कोषाध्यक्ष मो समीम, पार्षद असगर हुसैन, मो साजीद, मो जासिम, मो समसु, मो साहेब, मो शाहीद, मो सिकंदर, मो मजीद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version