जादूगोड़ा : सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क राखा कॉपर के समीप एक बाइक से कुत्ता टकरा जाने से उसपर सवार तीन युवक घायल हो गये. इस संबंध में िमली जानकारी के अनुसार गालुडीह थाना के खरियाकॉलोनी स्थित कुतरू गांव निवासी लालटू गोराई (25), संजीव महतो (20) व लालटू कर्मकार (30) एक मोटरसाइकिल से जादूगोड़ा पूजा घूमने आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 5:53 AM

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा-मुसाबनी मुख्य सड़क राखा कॉपर के समीप एक बाइक से कुत्ता टकरा जाने से उसपर सवार तीन युवक घायल हो गये. इस संबंध में िमली जानकारी के अनुसार गालुडीह थाना के खरियाकॉलोनी स्थित कुतरू गांव निवासी लालटू गोराई (25), संजीव महतो (20) व लालटू कर्मकार (30) एक मोटरसाइकिल से जादूगोड़ा पूजा घूमने आ रहे थे.

तभी राखा कॉपर के समीप उनकी बाइक से कुत्ता टकरा गया, जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल रेफर कर दिया है.