ट्रक से टकरायी कार पिता, पुत्र और मां जख्मी
कोलकाता से जमशेदपुर दुर्गा पूजा घुमने आ रहा था परिवार घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा में एनएच-33 पर कार से कोलकाता से जमशेदपुर दुर्गा पूजा घुमने आ रहे पिता, पुत्र और मां की दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना है. कार पर कोलकाता के विद्युत सरकार (60), पुत्र रेशव सरकार (25) और उनकी […]
कोलकाता से जमशेदपुर दुर्गा पूजा घुमने आ रहा था परिवार
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कापागोड़ा में एनएच-33 पर कार से कोलकाता से जमशेदपुर दुर्गा पूजा घुमने आ रहे पिता, पुत्र और मां की दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना है.
कार पर कोलकाता के विद्युत सरकार (60), पुत्र रेशव सरकार (25) और उनकी मां बैठी थीं. कार तेज रफ्तार में थी. इसलिए कार के चालक को अंदाजा नहीं मिला कि कापागोड़ा में मिट्टी है. विपरीत दिशा से ट्रकों का काफिला आ रहा था. इसी दौरान वहां पुलिस भी पहुंची. दुर्घटना की सूचना पाकर विद्युत सरकार के रिश्तेदार भी मऊभंडार से कापागोड़ा पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर ले गये.
पुलिस ने बताया कि अॉल्टो कार (डब्ल्यूबी 02 एबी/5493) पर विद्युत सरकार के साथ उनकी पत्नी और पुत्र दुर्गा पूजा घुमने के लिए जमशेदपुर जा रहे थे. कापागोड़ा में एनएच के किनारे मिट्टी रखी होने और वाहनों के हवा से मिट्टी उड़ने के कारण उक्त घटना घठी.
इसके कारण कार ट्रक से टकरा गयी. कार पर सवार पिता और मां को हल्की चोट पहुंची है.