बीजेएमपीएम का सम्मेलन 10 दिसंबर से

हाता : ओड़िसा के क्योंझर जिला के रायसुन कॉलेज हाल में भारत जाकात माझी परगना महाल (बीजेएमपीएम ) के तृतीय महासम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता दिशोम परगना बाबा नित्यानंद हेंब्रम ने की. उक्त जानकारी जमशेदपुर के तालसा गांव के माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू ने ओड़िसा से लौट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:11 AM

हाता : ओड़िसा के क्योंझर जिला के रायसुन कॉलेज हाल में भारत जाकात माझी परगना महाल (बीजेएमपीएम ) के तृतीय महासम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता दिशोम परगना बाबा नित्यानंद हेंब्रम ने की.

उक्त जानकारी जमशेदपुर के तालसा गांव के माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू ने ओड़िसा से लौट कर दी. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार तृतीय दो दिवसीय महासम्मेलन अगामी 10 ,11 दिसंबर को ओड़िसा के क्योंझर जिला अंतर्गत रायसुन कॉलोज फुटबॉल मैदान में होगी. इस सम्मेलन में प्रथम दिन (10 दिसंबर) बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं विशिष्ठ अतिथि भारत सरकार के सचिव गिरीश मुर्मू तथा दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि
ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं विशिष्ठ अतिथि ओड़िसा के डिप्टी स्पीकर सानंद मार्डी एवं असम के पूर्व मंत्री रहे पृथ्वी माझी उपस्थित होंगे. सम्मेलन में संताल सामाजिक पारंपरिक व्यवस्था, रीति – रिवाज, आर्थिक विकास, शिक्ष़ा, स्वास्थ्य संस्कृति एवं संविधानिक अधिकार तथा धार्मिक विषयों पर विचार- विमर्ष किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version