गाजे-बाजे के साथ दी गयी विदाई

हाता : पोटका क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे व जुलूस निकाल कर किया गया. पंडालों से विसर्जन स्थल तक कमेटी के लोगों ने आसछे बोछोर आबार होबे के उदघोष के साथ प्रतिमाओं को तालाबों व नदियों में विसर्जन किया. वहीं महिलाओं ने पूजा पंडालों में विसर्जन के पूर्व मां दुर्गा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:12 AM

हाता : पोटका क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे व जुलूस निकाल कर किया गया. पंडालों से विसर्जन स्थल तक कमेटी के लोगों ने आसछे बोछोर आबार होबे के उदघोष के साथ प्रतिमाओं को तालाबों व नदियों में विसर्जन किया. वहीं महिलाओं ने पूजा पंडालों में विसर्जन के पूर्व मां दुर्गा के चरणों में सिंदूर लगा कर तथा आपस में सिंदूर खेलकर मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी.

प्रतिमा विसर्जन करने वाले पूजा पंडालों में हाता, कोवाली, गितीलता, पोटका, कालिकापुर, शंकरदा, माटकू, देवली, तिरिलडीह, खैरपाल, जुड़ी आदि पूजा पंडाल के प्रतिमा शामिल है. मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पोटका तथा कोवाली के पुलिस प्रशासन सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version