आपसी एकता के मिशाल हैं चाकुलियावासी : कुणाल
Advertisement
घाटशिला इमामबाड़ा से पांचों कमेटियों का अखाड़ा निकला
आपसी एकता के मिशाल हैं चाकुलियावासी : कुणाल चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित इमाम बाड़ा में मुहर्रम कमेटी ने मुसलिम पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मो सुलतान की अध्यक्षता में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें विधायक कुणाल षाड़ंगी, स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा, सीओ गणेश महतो, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, […]
चाकुलिया : चाकुलिया के मुसलिम बस्ती स्थित इमाम बाड़ा में मुहर्रम कमेटी ने मुसलिम पंचायत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मो सुलतान की अध्यक्षता में बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया. इसमें विधायक कुणाल षाड़ंगी, स्वतंत्रता सेनानी चंद्र कुमार मिश्रा, सीओ गणेश महतो, थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान, समीर महंती, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, जिप सदस्य जगन्नाथ महतो, शिव चरण हांसदा, शंभू मल्लिक, शतदल महतो, अभय महंती, रवींद्र नाथ मिश्रा, मो सुलतान समेत अन्य को पगड़ी पहना और तलवार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विधायक ने कहा कि हसन-हुसैन की शहादत को समाज के युवा स्मरण करें. चाकुलिया में सभी धर्म के लोग एक दूसरे के पर्व त्योहारों में भाग लेते हैं. यह एक मिशाल है. धर्म बांटती नहीं, सभी को जोड़ती है. इस बात को यहां के लोगों ने साबित किया है. समारोह को समीर महंती, सीओ, थाना प्रभारी, शंभू नाथ मल्लिक आदि ने भी संबोधित किया.
समारोह के बाद अतिथियों ने तलवार लड़ा कर मुहर्रम जुलूस का शुभारंभ किया. धन्यवाद ज्ञापन पार्षद असगर हुसैन ने दिया. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मो इंजमाम, मो अंजर, मो साजिद, मो अनवर, मो गुलाब, मो अफजल, मो साहेब, मो रिजवान, रेहान खान, मो मुस्ताख, अताउल्ल अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement