ट्रक से टकरायी टाटा मैजिक, एक घायल
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना के चिरूगोड़ा के पास एनएच 33 पर बुधवार को ट्रक (आरजे 02जेए/6012) और टाटा मैजिक (जेएच 05 डब्ल्यू/5742) टकरा गये. घटना में मैजिक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. टाटा मैजिक बहरागोड़ा से घाटशिला की तरफ जा रहा था. […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना के चिरूगोड़ा के पास एनएच 33 पर बुधवार को ट्रक (आरजे 02जेए/6012) और टाटा मैजिक (जेएच 05 डब्ल्यू/5742) टकरा गये. घटना में मैजिक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. टाटा मैजिक बहरागोड़ा से घाटशिला की तरफ जा रहा था. ट्रक घाटशिला से बहरागोड़ा की तरफ जा रहा था.