11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर के धक्के से टाटा मैजिक पर सवार एक दर्जन पर्यटक घायल

मऊभंडार पुल पर टाटा मैजिक बैक करने के दौरान हुई घटना सभी पर्यटक कोलकाता के बांदवान से आये थे घाटशिला सभी का स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया इलाज शाम को पैसेंजर ट्रेन से कोलकाता हुए रवाना घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के नेताजी सुभाष सेतु पर बुधवार को पयर्टकों से भरी टाटा मैजिक से […]

मऊभंडार पुल पर टाटा मैजिक बैक करने के दौरान हुई घटना

सभी पर्यटक कोलकाता के बांदवान से आये थे घाटशिला
सभी का स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया इलाज
शाम को पैसेंजर ट्रेन से कोलकाता हुए रवाना
घाटशिला : मऊभंडार ओपी क्षेत्र के नेताजी सुभाष सेतु पर बुधवार को पयर्टकों से भरी टाटा मैजिक से अनियंत्रित डंपर टकरा गया. घटना में टाटा मैजिक पर सवार बांदवान (कोलकाता) के दर्जनों पयर्टक घायल हो गये. घायलों को दूसरे वाहन से इलाज के लिए घाटशिला के एक निजी नर्सिंग होम में भेजा गया. यहां पयर्टकों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. सभी दोपहर की पैसेंजर ट्रेन से कोलकाता के बांदवान लौट गये. बताया जाता है कि डंपर मुसाबनी से घाटशिला की ओर जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक टाटा मैजिक (जेएच 05 एजे/7574) का चालक पयर्टकों को लेकर सुभाष सेतु से बैक कर रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने टाटा मैजिक को धक्का मार दिया. इससे टाटा मैजिक क्षतिग्रस्त हो गयी. टाटा मैजिक के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. दुघर्टना में टाटा मैजिक के चालक को भी चोट लगी है.
टाटा मैजिक पर सवार बिदिका विश्वास (35), पंपा मुखर्जी (35), मेघना मुखर्जी (33), कविता (33), मोनक बाला (29), अंबुज कुमार (20), राहुल सरकार (16), चैताल रूंज (13), अनुशका (5) और अनु (4) को हल्की चोट लगी. नर्सिंग होम से मिली जानकारी के मुताबिक टाटा मैजिक पर 15 लोग सवार थे. दस लोगों के नाम नर्सिंग होम के रजिस्टर में दर्ज हैं. इसके कारण टाटा मैजिक पर सवार अन्य लोगों के नाम की जानकारी नहीं मिल पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें