बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण दहन
ईचड़ा गांव में रावण का हुआ दहन, बोले रामदास जादूगोड़ा : आज के दिन हमें अपने अंदर छिपे रावण को खत्म करने की आवश्यकता हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण दहन. उक्त बातें पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने बुधवार को ईचड़ा गांव में ग्राम विकास समिति की ओर से बुधवार को […]
ईचड़ा गांव में रावण का हुआ दहन, बोले रामदास
जादूगोड़ा : आज के दिन हमें अपने अंदर छिपे रावण को खत्म करने की आवश्यकता हैं. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण दहन. उक्त बातें पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने बुधवार को ईचड़ा गांव में ग्राम विकास समिति की ओर से बुधवार को रावण दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. रावण दहन को देखने के लिए जादूगोड़ा मोड़, राखा, तिलाईटांड, नवरंग मार्केट, गांधी मार्केट आदि क्षेत्र से हजारों लोग जुटे थे.
मौके पर समिति के सचिव रूप कुमार मंडल ने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक हैं.
मौके पर ग्राम प्रधान कमल लोचन मंडल, बाघराय मार्डी, अशोक दास, मनोज मंडल, सुभाष सिंह, विश्वामित्र सिंह, शेखर मंडल, प्रभात पांडेय, उत्तम मंडल, आलोक सिंह, नरेश भकत, तुलसी भकत, प्रीतम सिंह, ईश्वर सिंह, बिनु मंडल, प्रदीप मंडल, तपन मुखी, गौतम सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया.