मिर्गीटांड़ के पहाड़ों पर मैगनीज पत्थर का भंडार सरकार खनन पट्टा दे, तो सुधरेंगे हालात : ग्रामीण
ब्रिटिश काल में होता था मैगनीज पत्थर का खनन गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित बीहड़ व नक्सल प्रभावित मिर्गीटांड़ गांव के पहाड़ों में मैगनीज पत्थर का भंडार है. इसके बावजूद यहां के ग्रामीण बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. ब्रिटिश काल में मैगनीज पत्थर खनन के लिए कई सुरंग बनाये गये […]
ब्रिटिश काल में होता था मैगनीज पत्थर का खनन
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत स्थित बीहड़ व नक्सल प्रभावित मिर्गीटांड़ गांव के पहाड़ों में मैगनीज पत्थर का भंडार है. इसके बावजूद यहां के ग्रामीण बदहाली की जिंदगी जी रहे हैं. ब्रिटिश काल में मैगनीज पत्थर खनन के लिए कई सुरंग बनाये गये थे, जो आज भी मौजूद हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के आस पास पहाड़ों में मैगनीज पत्थर का भंडार हैं. सरकार मैगनीज पत्थर खनन का पट्टा देकर खनन कराये. इससे बीहड़ इलाके के गांव खुशहाल होंगे.
नक्सल वाद खत्म होगा, क्षेत्र खुशहाल होगा: मिर्गीटांड़ के ग्राम प्रधान रवि टुडू, ग्रामीण रामचंद्र किस्कू आदि ने कहा कि मैगनीज पत्थर खनन ब्रिटिश काल में होता था. पहाड़ों में कई सुरंग बने हैं. वर्ष 2005 से करीब तीन-चार वर्षों तक बंगाल के व्यापारी अवैध तरीके उक्त सुरंगों के आस पास से मैगनीज खनन कर ले गये.
बाद में पुलिस ने छापेमारी कर बंद किया. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार खनन पट्टा देकर अगर खनन करवाती है, तो इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलता. आर्थिक स्थिति बेहतर होती. बीहड़ इलाके से नक्सलवाद भी खत्म होता और क्षेत्र खुशहाल होता.
झाटीझरना में भी है मैगनीज का भंडार: ग्रामीणों के अनुसार झाटीझरना पंचायत के कई गांवों से सटे पहाड़ों में मैगनीज पत्थर का भंडार है. फूलझोर के पास ब्रिटिश काल की लंबी सुरंग आज भी है. यहां से अब झरना का पानी निकलता है. इसी तरह पहाड़ों में और कई छोटे-बड़े सुरंग बने हैं. यहां से चोरी-छिपे कई वर्षों तक मैगनीज पत्थर टपाये गये.
बाघुड़िया और झाटीझरना पंचायत के कई गांवों में मैगनीज पत्थर का भंडार है. सरकार इस पर ध्यान देती, तो इस बीहड़ इलाके का विकास होता. झाटीझरना के ग्रामीणों ने सांसद विद्युत वरण महतो से मैगनीज पत्थर खनन का पट्टा दिलाने की मांग की थी.
– हुडिंग सोरेन, मुखिया, बाघुड़िया पंचायत