मानदेय के लिए पारा शिक्षकों ने बीइइओ को घेरा

बीइइओ ने भुगतान को लेकर डीएसइ से की बात अकाउंटेंट हड़ताल पर, इस कारण हो रही परेशानी बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरपी-सीआरपी एवं पारा शिक्षकों ने चार माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग पर शनिवार को बीइइओ बीएन सिंह का घेराव किया. बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने बताया कि जून से अब तक उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:57 AM

बीइइओ ने भुगतान को लेकर डीएसइ से की बात

अकाउंटेंट हड़ताल पर, इस कारण हो रही परेशानी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के बीआरपी-सीआरपी एवं पारा शिक्षकों ने चार माह का बकाया मानदेय दिलाने की मांग पर शनिवार को बीइइओ बीएन सिंह का घेराव किया. बीआरपी-सीआरपी व पारा शिक्षकों ने बताया कि जून से अब तक उनका मानदेय नहीं मिला है.
इसके कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वे अपने बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं दे पा रहे हैं. दुकानदारों ने उधार देना भी बंद कर दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने दुर्गा पूजा के पूर्व मानदेय देने की बात कही थी. अबतक उनके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. सभी ने कहा कि अगर काली पूजा के पूर्व उनका मानदेय नहीं मिला, तो सभी उग्र आंदोलन करेंगे.
बीइइओ श्री सिंह ने दूरभाष पर जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की. उन्होंने कहा कि एकाउंटेंट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक वे अपना हड़ताल नहीं समाप्त करते तब तक मानदेय का भुगतान नहीं हो पायेगा.
काली पूजा तक नहीं मिला, तो आंदोलन

Next Article

Exit mobile version