एक साल से अधूरा जामबनी का आंगनबाड़ी केंद्र
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत के जामबनी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र एक साल से अधूरा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक ने यहां सिर्फ एक दो-दिन ही रड लगाने का काम किया है. इसके बाद वह काम छोड़ कर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में बच्चों की संख्या ज्यादा है. […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की खंडामौदा पंचायत के जामबनी गांव का आंगनबाड़ी केंद्र एक साल से अधूरा है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक ने यहां सिर्फ एक दो-दिन ही रड लगाने का काम किया है. इसके बाद वह काम छोड़ कर भाग गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में बच्चों की संख्या ज्यादा है.
बावजूद भी इस गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. यहां के बच्चे एक किमी दूर शालपातड़ा आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं. यहां के बच्चे प्राथमिक शिक्षा और पौष्टिक आहार से वंचित हैं. गांव का आंगनबाड़ी केंद्र अधूरा होने की शिकायत बुधवार को ग्रामीण लाल मोहन मुंडा, दिगम मुंडा, बुधु मुंडा, निगम मुंडा आदि ने एसडीओ संतोष कुमार गर्ग से की है. ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है. श्री गर्ग ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जांच कर आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण करने की दिशा में पहल की जायेगी.