शिक्षक के आवास से साइकिल पर एमडीएम का चावल ढोते हैं विद्यार्थी

डुमरिया : डुमरिया की केंदुआ पंचायत स्थित दांपाबेड़ा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मिड डे मिल के लिए हर दिन एक किमी दूर से साइकिल पर चावल ढोकर स्कूल लाते हैं. इसके बाद स्कूल में एमडीएम बनता है. दरअसल एमडीएम का चावल स्कूल के शिक्षक के घर (रांगामाटिया गांव में स्थित) पर रखा हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:26 AM

डुमरिया : डुमरिया की केंदुआ पंचायत स्थित दांपाबेड़ा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे मिड डे मिल के लिए हर दिन एक किमी दूर से साइकिल पर चावल ढोकर स्कूल लाते हैं. इसके बाद स्कूल में एमडीएम बनता है. दरअसल एमडीएम का चावल स्कूल के शिक्षक के घर (रांगामाटिया गांव में स्थित) पर रखा हुआ है.

रांगामाटिया गांव से स्कूल की दूरी एक किमी है. बुधवार को विद्यालय की चौथी के छात्र नुना मुर्मू, पांचवीं के रोहित उगुर सुंडी, दुखिया मुर्मू, छठवीं के बुद्धेश्वर हेंब्रम, चौथी के कुंवर मांजी, कुतलू हेंब्रम को बारी-बारी से साइकिल पर चावल ढोते देखा गया. पूछने पर बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल से विगत वर्ष एमडीएम का चावल चोरी हो गया था. इसके बाद विद्यालय में शिक्षक चावल नहीं रखते हैं. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक बुरजू देवगम ने बताया कि विगत वर्ष विद्यालय से चावल चोरी हो गया था. इसलिए विद्यालय में चावल नहीं रखा जाता है. स्कूल जंगल में है. बच्चे खुद साइकिल से चावल ढोते हैं. चावल दो-तीन दिन तक चलता है.
डुमरिया
स्कूल से एक किमी दूर है शिक्षक का घर
बीते वर्ष स्कूल से चावल चोरी हो गया था
इसके बाद शिक्षक अपने घर पर चावल रखते हैं
एक बार लाने पर दो तीन दिन चलता है चावल

Next Article

Exit mobile version