शिविर में 12 पेट्रोनों को मिली दीक्षा

बीडीएसएसएल गर्ल्स हाई स्कूल में स्काउट एंड गाइड का शिविर घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण के दूसरे दिन लायन, टाइगर, लोटस, मैरी गोल्ड समेत कई पेट्रोन को राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती ने दीक्षा दिलायी. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें नौकरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:26 AM

बीडीएसएसएल गर्ल्स हाई स्कूल में स्काउट एंड गाइड का शिविर

घाटशिला : घाटशिला के राजकीयकृत बलदेवदास संतलाल बालिका उच्च विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षण के दूसरे दिन लायन, टाइगर, लोटस, मैरी गोल्ड समेत कई पेट्रोन को राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि काल्टू चक्रवर्ती ने दीक्षा दिलायी. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हें नौकरी में लाभ मिल सकता है. दूसरे दिन शिविर का उदघाटन श्री चक्रवर्ती ने झंडोत्तोलन कर किया. इसके बाद प्रार्थना हुई. विदित हो कि प्रशिक्षण में चार स्कूलों के लगभग 100 स्काउड एंड गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
दीक्षा समारोह को स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजना दत्ता और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन वरीय गाइड शिक्षिका शर्मीला चटर्जी ने किया. इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार, शंकर बेहरा, काल्टू विश्वास, जयंत चटर्जी, देवब्रत विश्वास, स्कूल की वरीय गाइड शिक्षिका शाहिन परवीन,
प्रेमा महाकुड़, अजय चक्रवर्ती समेत स्काउट एंड गाइड उपस्थित थे.
स्काउटों में लायन, टाइगर पेट्रोन और गाइडों में लीली, नाइट क्वीन, डीजी, रोज, सन फ्लावर, लोटश, जसमीन, हिवीस्कश, रजनी गंधा और मेरी गोल्ड पेट्रोन को काल्टू चक्रवर्ती और अंजना दत्ता ने स्क्रॉफ पहना कर दीक्षा दिलायी गयी. सार्क जंबुरी में भाग लेंगे 30 हजार स्काउट एंड गाइड
मैसूर में आयोजित होने वाले भारत स्काउट एंड गाइड के सार्क जंबुरी में 30 हजार स्काउट एंड गाइड लेंगे. झारखंड से 500 स्काउट एंड गाइड जायेंगे. इसमें से पूर्वी सिंहभूम से 80 स्काउट एंड गाइड शामिल होंगे. यह जानकारी स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version