सुरदा खदान से 60 घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग ठप आइआरएल

उत्पादन हुआ प्रभािवत जिला खनन विभाग का सर्वर डाउन होने से हुई परेशानी मुसाबनी क्रशर प्लांट में दो दिनों तक कामकाज रहा प्रभावित आइआरएल कंपनी को भारी नुकसान, बुधवार से परिवहन शुरू खनन विभाग ने अस्थायी तौर पर परिवहन चालन की व्यवस्था की मुसाबनी : परिवहन चालान नहीं मिलने के कारण सुरदा खदान से अयस्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:28 AM

उत्पादन हुआ प्रभािवत

जिला खनन विभाग का सर्वर डाउन होने से हुई परेशानी
मुसाबनी क्रशर प्लांट में दो दिनों तक कामकाज रहा प्रभावित
आइआरएल कंपनी को भारी नुकसान, बुधवार से परिवहन शुरू
खनन विभाग ने अस्थायी तौर पर परिवहन चालन की व्यवस्था की
मुसाबनी : परिवहन चालान नहीं मिलने के कारण सुरदा खदान से अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग करीब 60 घंटे तक ठप रही. इससे मुसाबनी क्रशर प्लांट में दो दिनों तक कामकाज प्रभावित रहा. जबकि आइआरएल में एमआइसी का उत्पादन प्रभावित हुआ. इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इस संबंध में आइसीसी के जीएम डीके चौधरी ने बताया कि राज्य खनन विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण समय पर परिवहन चालान नहीं मिल पाया था. खनन विभाग का सर्वर चालू होने के बाद बुधवार की दोपहर को चालान मिल गया और अयस्क का परिवहन चालू हो गया है.
बुधवार की दोपहर को जिला खनन विभाग की ओर से परिवहन चालन की अस्थायी व्यवस्था की गयी. इसके बाद अयस्क की ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. बुधवार की दोपहर से अयस्क परिवहन शुरू होने के बाद मुसाबनी क्रशर प्लांट में कामकाज शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version