डुमरिया से हटाया गया अतिक्रमण
डुमरिया : डुमरिया बाजार में गुरुवार को बीपीएल केस 01-16-17 के तहत जमीन अतिक्रमण कर संचालित होटलों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रभारी सीआइ परमानंद सिंह और थाना के अवर निरीक्षक आर आर कच्छप ने कैलाश भगत और जगदीश भगत के चाय होटल को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस संबंध में प्रभारी सीआइ परमानंद […]
डुमरिया : डुमरिया बाजार में गुरुवार को बीपीएल केस 01-16-17 के तहत जमीन अतिक्रमण कर संचालित होटलों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में प्रभारी सीआइ परमानंद सिंह और थाना के अवर निरीक्षक आर आर कच्छप ने कैलाश भगत और जगदीश भगत के चाय होटल को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस संबंध में प्रभारी सीआइ परमानंद सिंह ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी घाटशिला के पत्रांक 470 दिनांक 18 अक्तूबर 2016 के निर्देशानुसार बाजार में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. इस अभियान में थाना के जवान भी शामिल थे.