कासिदा-हुलूंग व नरसिंहगढ़ – घाघरा सड़क बनेंगी : सांसद

घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से सीआरएफ ( सेंट्रल रोड फंड) के तहत घाटशिला के कासिदा से हुलुंग तक और नरसिंहगढ़ से माटियाबंधी होते हुए घाघरा तक सड़क निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग कार्य करेगा. वहीं पथ निर्माण विभाग के तहत फुलडुंगरी से झांटीझरना, पिताजुड़ी से ज्वालकांटा ब्लॉक ऑफिस तक और नरसिंहगढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 5:38 AM

घाटशिला : सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से सीआरएफ ( सेंट्रल रोड फंड) के तहत घाटशिला के कासिदा से हुलुंग तक और नरसिंहगढ़ से माटियाबंधी होते हुए घाघरा तक सड़क निर्माण होगा. पथ निर्माण विभाग कार्य करेगा. वहीं पथ निर्माण विभाग के तहत फुलडुंगरी से झांटीझरना, पिताजुड़ी से ज्वालकांटा ब्लॉक ऑफिस तक और नरसिंहगढ़ से माटियाबांधी होते हुए घाघरा तक सड़क बनेगी. इन सड़कों का डीपीआर शीघ्र तैयार होगा.

गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो ने योजना एवं अन्वेषण के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार दीपक और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह व सहायक अभियंता के साथ इन सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग कर रही थी.
मौके पर 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, कमल किशोर प्रसाद, गोपाल कोयरी. संजय तिवारी, राजेश बंशल, ब्रजेश सिंह, अशोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
बुरूडीह डैम में नौका परिचालन की मांग
बुरूडीह डैम के पास ग्रामीणों ने सांसद को समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने सांसद से बुरूडीह डैम में नौका परिचालन शुरू करवाने की मांग की. ग्रामीणों कहा कि बुरूडीह डैम का सिपेज बंद करवाने व डैम की वृहत खुदाई की मांग की. चापड़ी के ग्राीमणों ने अधूरी सड़क निर्माण कराने की मांग की. सांसद ने चापड़ी में नारियल फोड़ कर सांसद निधि से स्वीकृत चौपाल का शिलान्यास किया.

Next Article

Exit mobile version