देश को बाहरी नहीं, आंतरिक दुश्मनों से खतरा : डीआइजी
चाईबासा : देश को बाहरी से अधिक आंतरिक दुश्मनों से खतरा है. समाज से भटके लोग नक्सली संगठन से मिलकर अपने लोगों का खून बहा रहे हैं. सरकार इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है. पिछले दिनों नौ नक्सलियों का सरेंडर इसी का एक प्रयास है. उक्त बातें डीआइजी शंभु ठाकुर […]
चाईबासा : देश को बाहरी से अधिक आंतरिक दुश्मनों से खतरा है. समाज से भटके लोग नक्सली संगठन से मिलकर अपने लोगों का खून बहा रहे हैं. सरकार इन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है. पिछले दिनों नौ नक्सलियों का सरेंडर इसी का एक प्रयास है. उक्त बातें डीआइजी शंभु ठाकुर ने कहीं. वे शुक्रवार को पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने राष्ट्रीय पुलिस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि एक सितंबर 2015 से 31 अगस्त 2016 तक 473 कर्मचारियों ने देशसेवा में अपने प्राणों की आहूति दी है. इसमें झारखंड से सात वीर शामिल हैं. मौके पर एसपी डॉ माइकल राज एस, डीएसपी प्रकाश सोय, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार महतो, सर्जेंट मेजर राजेंद्र प्रसाद, सदर थाना प्रभारी अनिल सिंह, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पंड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन सिंह आदि उपस्थित थे.